चलती जीप मे चढ़कर व्यापारी का अपहरण, मारपीट व लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Jul 24, 2021 - 02:11
 0
चलती जीप मे चढ़कर व्यापारी का अपहरण, मारपीट व लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। फिल्मी स्टाइल में चलती जीप में चढ़कर व्यापारी का अपहरण कर मारपीट कर लूट करने का एक मामला सामने आया है। पुलिस थाना अधिकारी रोशनलाल सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भवरलाल पुत्र हरदिन राम जाति जाट निवासी किरड़ोलिया की ढाणी माताभर रोड़ मकराना ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि दिनांक 22 जुलाई 2021 की शाम को 8 बजे वह कम्पनी से घर के लिए रवाना होकर जाखाली फांटा के पास पहुंचे तो उनकी जीप के पिछे से एक व्यक्ति चलती जीप पर चढ़ गया, जिसका मुहं ढका हुआ था। जिसने सिर पर पिस्तोल तानकर जीप को रोक ली तथा पिछे से स्विफ्ट गाड़ी में अशोक व अन्य व्यक्ति ने मिलकर डरा धमकाते हुए अपहरण कर गणेश डुंगरी बोरावड ले गये। प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वहा पर प्रार्थी के कपडे फाड कर एक लड़की के साथ जीप में बैठा दिया तथा विडियो बनाने लगे व अशोक ने 50 लाख रूपये मंगवाने को कहा, रुपए नही देने पर विडियो बना कर वायरल करने की धमकी दी। साथ ही मारपीट कर जेब से पचास हजार रुपए निकाल लिए। जिस पर पुलिस ने प्रकरण सख्या 251/2021 धारा 1, 323, 312, 384, 327, 365, 394,120 बी दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी मिट्ठूलाल उपनिरीक्षक द्वारा शुरू किया गया।

 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही : 

घटना की संवेदनशीलता के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक नागौर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार तथा संजय गुप्ता अति. पुलिस अधीक्षक डीडवाना,  रविराज सिंह वृताधिकारी मकराना के सुपरविजन व थानाधिकारी रोशनलाल सामरियां के नेतृत्व मे थाना हाजा पर टीम गठित कर आसुचना व मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट उम्र 20 साल निवासी कालवा बड़ा हाल रामदेव कॉलोनी बोरावड़, और रामनिवास पुत्र रेखाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी परासिया की ढाणी मकराना को गिरफ्तार किया। 

पुलिस टीम को देख दीवार कूद भागा आरोपी:

आरोपी अशोक कुमार पुलिस जाप्ते को देखकर दीवार कुद कर कांटे की झाड़ियों मे भागते हुये दिखा जिसको पुलिस टीम उपनिरीक्षक मिट्ठूलाल, महेन्द्र सिंह, हैड कानिस्टेबल मोहम्मद सईद, प्रकाश चन्द, प्रियंक कुमार, गिरधारी, कृपाशंकर ने पीछा कर घेरा देकर पकड़ने में सफतला प्राप्त की।

वारदात अंजाम देने का कारण: 

मार्बल व्यवसाय में आर्थिक तंगी व शोक पुरे करने व रूपयो की आवश्यकता होने से रूपयो के लालच मे षडयंत्र कर योजनाबद्ध तरिके से वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों द्वारा व्यापारी के साथ मारपीट कर पिस्तोल दिखा कर ड़राया धमकाया व 50 लाख रूपयो की मांग की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................