डॉक्टरों की लापरवाही से दो गाय व एक कुत्ते की मौत, बजरंग दल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी
दातागंज (बदायूं, उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के नगर दातागंज में पशुपालन विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है, दातागंज के पशु अस्पताल में भर्ती दो गायों समेत एक कुत्ते की घोर लापरवाही के चलते मौत हो गई ।मौके पर बजरंग दल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। सभी ने दो घण्टे तक पशु अस्पताल का घेराव किया बदायूँ जिलाधिकारी दीपा रंजन के कड़े निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बदायूँ मौके पर पहुँचे। दातागंज राजीव कुमार सिंह
के पुत्र दातागंज ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह ने लापरवाही दिखने पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। कार्यकर्ताओं ने सीवीओ द्वारा दोषियों पर लिखित कार्यवाही करने के बाद ही शवों को दफनाने दिया,कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि दातागंज के पशु चिकित्सालय में पशुपालन विभाग की लापरवाही से बीती रात दो गायों समेत एक कुत्ते की मौत हो गई वही एक गाय की हालत गंभीर बनी हुई है आरोप है कि रात में गायों को कुत्तों ने जिंदा नोच नोच कर खाया है जिसके चलते उनकी मौत हुई है। वही सुबह जानकारी होने पर दातागंज की जनता के साथ संघ व बजरंग दल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।अस्पताल में तैनात डॉ० देवव्रत तोमर पिछले एक सप्ताह से बिना सूचना के गायब है। जिससे अस्पताल में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पशुओं का इलाज करते हैं।तथा किसानों का जमकर शोषण भी करते हैं आरोप है कि किसानों से इलाज के नाम पर रकम भी वसूली जाती है वहीं अस्पताल में तीन गाय भर्ती थी बीती रात लापरवाही की वजह से कुत्तों ने जिंदा गायों को नोच कर खाया है जिससे दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक कुत्ते का भी शव मिला है तथा एक गाय की हालत गंभीर बनी हुई है। हंगामा करने के बाद मौके पर दातागंज विधायक पुत्र ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह पहुंचे जहां उन्होंने आला अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए फोन पर बात की और कड़ी कार्यवाही करने को कहा।वहीं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० ए.के जादौन मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने संघ के कार्यकर्ताओं को कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं सूचना के अनुसार संघ के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है