आँखोली में दो दिवसीय भजन जिकड़ी कार्यक्रम शुरू
डीग/भरतपुर/पदम जैन
ड़ीग -9 जनवरी ड़ीग के गांव आँखोली के लाखन जोड़ मन्दिर पर हर बर्ष की तरह 9 औऱ 10 जनवरी को होने वाले दो दिवसीय भजन जिकड़ीं के कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को कुवँर अनिरुद्ध सिंह किया गया।
जिनका ग्रामीण युवाओं ने माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कुँवर अनिरुद्ध सिंह ने आँखोली मंदिर निर्माण के लिए 11हजार रुपये की राशि भेंट की। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह किया।
भजन जिकड़ीं कार्यक्रम में शिवसिंह श्योरावली,पूजा डागुर,लक्ष्मी मेडाचोली, जलसिंह भटावली,चन्द्रवीर गोंडा, रसिया हाथरस,दलवीर उत्तर प्रदेश व स्पेशल भजन जिकड़ीं कलाकार खुशयाल सहराई व पवन मौरोली ने अपनी रचनाओं के ।आध्यात्म से सामाजिक सदभाव प्रेम एवं भाईचारे का संदेश दिया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्रोता गढ़ मौजूद रहें।
भजन जिकड़ी कार्यक्रम में
सन्तोष भरतपुर, डॉ अंकुर खण्डेलवाल डीग नगर पालिका पार्षद धीरेन्द्र उर्फ टीटू फौजदार मुकेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।