महेश नवमी महोत्सव पर्व पर आयोजित होगा दो दिवसीय रक्तदान शिविर
कोरोना वैक्सीनैशन के 14 दिन बाद ,कोरोना नेगेटिव के 28 दिन बाद स्वैच्छिक रक्तदान करें- डॉ लड्ढा
भीलवाड़ा (राजस्थान) श्रीनगर माहेश्वरी सभा ,नगर माहेश्वरी युवा संगठन, नगर माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान महेश नवमी के पावन पर्व पर सेवा संकल्प को दोहराते हुए तीन विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे सभा मंत्री अतुल राठी ने बताया कि दोनों शिविरों के प्रभारी तरुण सोमानी, एवं महेश जाजू होंगे रक्तदान शिविर में सभी क्षेत्रीय सभाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा
- प्रथम रक्तदान शिविर
- 12 जून, शनिवार समय प्रातः8 से साय 5 बजे तक
- स्थान - mps स्कूल आज़ाद नगर,भीलवाड़ा में आयोजित होगा
द्वितीय रक्तदान शिविर
13 जून रविवार सुबह प्रातः 8 से साय 5 बजे तक
स्थान- महेश पब्लिक स्कूल (ac हॉल), रोडवेज बस स्टैंड के पास आयोजित होगा
तृतीय रक्तदान
शिविर 13 जून रविवार को प्रातः 8:00 से 2:00 तक आयोजित होगा स्थान शास्त्री नगर माहेश्वरी भवन रहेगा
सभा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कोरोनाकाल में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी के चलते रक्तदान एवं वैक्सीनेशन करना अति आवश्यक है रक्तदान शिविर में कोरोना काल की नई गाइडलाइन के अनुसार कई भ्रांतियां हैं जिसे दूर करने के लिए डॉ अनिल लड्ढा,वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट, एमजीएच, भीलवाड़ा की एक्सपर्ट राय है कि
1. कॉविड रिपोर्ट नेगेटिव के 28 दिन बाद ब्लड दे सकते
2. वैक्सिनेशन के 14 दिन बाद ब्लड दे सकते है
3. 18 वर्ष से 60 वर्ष तक ब्लड दे सकते है
4. वेक्सिनेशन से 24 घंटे पहले रक्तदान कर सकते है
सेवा संकल्प व सदाचार के तहत समाज जन भगवान महेश के जन्मदिवस महेश नवमी के अवसर पर अधिक से अधिक रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में हाथ बढ़ाएं
- रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा