जलती चिता में साक्ष्य जुटाने पहुची पुलिस: भाई ने कराया दहेज हत्या का मामला दर्ज
वैर भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर थाना क्षेत्र में मंगलवार को गांव सुहास में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के ससुरालजनों ने पीहर पक्ष को बिना जानकारी दिए अंतिम संस्कार कर दिया। जिसकी सूचना विवाहिता पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार की चिता में से महिला के साक्ष्य जुटाए। मृतक महिला के भाई ने पुलिस थाना वैर में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। गढ़ी बाजना थाना इलाके के गांव मन्नापुरा निवासी रमन पुत्र राजाराम गुर्जर ने पुलिस में दर्ज कराए मामले में बताया है कि उसकी बहन रमन बत्ती की शादी 16 जून 2016 को गांव सुहास निवासी महेश पुत्र राम रूप के साथ संपन्न करवाई थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया उसके बावजूद भी ससुराली पक्षी द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और दहेज में 5 लाख रुपए की मांग की जाती थी। 3 व 4 अप्रैल की मध्य रात्रि को महेश मुकेश अवतार केदार दिनेश बगैराह ने उसकी बहन के साथ दहेज को लेकर मारपीट की और जान से खत्म कर दिया। परिवारों जनों को बगैर किसी सूचना के उसे जला दिया। जिसकी सूचना मिलने पर बे गांव सुहास आए जहां उन्होंने घर पर देखा तो उनकी बहन घर पर नहीं मिली और गांव वालों से जानकारी की तब उन्हें मालूम हुआ कि श्मशान घाट में उसे जलाकर साक्ष्य मिटाए जा रहे हैं। जिसकी सूचना पुलिस को दी।