थानागाजी कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय सम्मेलन हुआ आयोजित

जिला अध्यक्ष संजय नरुका, शिवलाल, हेमसिंह भड़ाना, श्रवण जांगिड़, हरि खण्डेलवाल मनोज सिंह सहित अनेक लोगों ने पार्टी हित मे कार्य करने व कार्यकर्ताओं में मजबूती लाने का आग्रहः

Mar 8, 2021 - 13:35
 0
थानागाजी कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय सम्मेलन हुआ आयोजित

थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) भारतीय जनता पार्टी मंडल थानागाजी का प्रशिक्षण शिविर दो दिवसीय दिनांक 6.3. 2021 व 7.3. 2021 तक कुल 10 सत्रों में संपन्न हुआ प्रथम दिन प्रथम सत्र में  संजय सिंह नरूका जिला अध्यक्ष भाजपा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता संजय सिंह नरूका जिला अध्यक्ष भाजपा थे जिनका विषय भारतीय जनता पार्टी का इतिहास व विकास था इस सत्र की अध्यक्षता श्रवन  कुमार जांगिड़, मंडल अध्यक्ष थानागाजी ने की द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता  हरि शंकर खंडेलवाल जिला मंत्री भाजपा जिनका विषय कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका अध्यक्षता हनुमान सहाय जाखड़ जिला कार्यसमिति सदस्य ने की । तीसरा सत्र के मुख्य वक्ता  हेम सिंह भडाना पूर्व कैबिनेट मंत्री राज. सरकार रहे जिनका विषय प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विफलता अध्यक्षता जगदीश जी पांचाल ने की चौथा सत्र के मुख्य वक्ता बृजेश शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजस्थान रहे अध्यक्षता राधेश्याम जानावत ने की चौथे सत्र का विषय आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा पांचवी सत्र के मुख्य वक्ता श्रीमती अर्चना सिंह भाटी जिला मंत्री अलवर जिनका विषय व्यक्तित्व विकास था अध्यक्ष रीना शर्मा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा ने की दूसरे दिन का पहला सत्र में कुल मिलाकर छटा सत्र के मुख्य वक्ता शिव लाल मीणा जिला महामंत्री जिनका विषय समाज के समक्ष चुनौतियां था अध्यक्षता  नारायण शर्मा ने की सातवें सत्र के मुख्य वक्ता  मनोज सिंह तवर मंडल महामंत्री थानागाजी रहे जिनका विषय 2014 के बाद राजनीति में आया बदलाव था अध्यक्षता  हनुमान सहाय धानका ने की आठवीं सत्र के मुख्य वक्ता राधेश्याम शर्मा मंडल उपाध्यक्ष जिनका विषय सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प था अध्यक्षता  बुद्धा लाल शर्मा ने की नवे सत्र के मुख्य वक्ता गोविंद शर्मा संयोजक युवा मोर्चा विषय सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग अध्यक्षत सुरेश चंद शर्मा ने की दसवा व अंतिम सत्र के मुख्य वक्ता  रामअवतार चौधरी जिला महामंत्री अलवर जिनका विषय पिछले 6 वर्षो में हुए अंतोदय योजना कार्य, अध्यक्षता  हेमंत शर्मा ने की श्री राम अवतार चौधरी जिला महामंत्री  ने किसान संपर्क अभियान के तहत किसानों को कृषि कानून के बिलों के बारे में बताया दो दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत हरि शंकर खण्डेलवाल जिला मंत्री, श्याम सुंदर शर्मा राजेंद्र जांगिड़ रविकांत शर्मा ,श्रवण कुमार मंडल अध्यक्ष रमेश फागणा, योगेश प्रजापत, राजू प्रजापत, रोशन प्रजापत मनोज सिंह तवर हनुमान सहाय जाखड़ राधेश्याम शर्मा, श्रवण पांडे , महिला मंडल अध्यक्ष रीना शर्मा लक्ष्मण शर्मा ,श्री नारायण शर्मा गिरधारी सैनी ,राजेश सैनी जगदीश पांचाल ,बाबूलाल पांचाल, सुरेश शर्मा हेमंत शर्मा ,पप्पू गुर्जर चेतराम गुर्जर, प्रियंका शर्मा, रीना शर्मा , विमला शर्मा, कमलेश पांचाल रामअवतार विजय , कपिल मीणा ,गोपाल भाटी ,गिरधारी लाल सैनी, चिरंजी लाल शर्मा संजय शर्मा ,नारंगी देवी देवेंद्र वाल्मीकि, मन मोहित शर्मा जिला कार्यसमिति सदस्य पंडित नत्थू राम, शास्त्रीप्रकाश योगी, जसवंत सिंह भैरू राम यादव आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही भोजन की व्यवस्था रोशन लाल प्रजापत व कृष्ण  चंदेला ने की। अंत में मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार जांगिड़ के द्वारा आभार जताया गया व दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन की घोषणा की।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................