दो दिवसीय गैर आवसीय एसएमसी व एसडीएमसी प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
किशनगढ़ बास (अलवर, राजस्थान) किशनगढ़बास के समीपवर्ती ग्राम तहनोली कर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय गैर आवसीय एसएमसी व एसडीएमसी प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सुभारम्भ किया। इस मौके पर केआरपी राधेश्याम व रामचरण ने सदस्यों के विद्यालय प्रबंधन समिति में क्या कार्य होते हैं साथ ही भामाशाहों को प्रेरित करने के बारे में बताते हुए अन्य गतिविधियां भी कराई। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका आशा यादव, सुनील कान्त गोल्डी, चिम्मन लाल पंच, अध्यापिका ज्योति मदान सहित एसडीएमसी एवं एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।