बंद केबिन में आग पर तापते समय घुटा दम, दो मजदूरों की मौत
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना भरतपुर रोड स्थित झीलकाबाडा के पास के एक स्टोन क्रेशर पर बीती रात्रि को सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक मजदूर मध्यप्रदेश के सतना जिले के गांव पपरा निवासी रामनरेश व प्रमोद बताए है। घटना का पता शुक्रवार को सुबह लगा। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्टोन क्रेशर पर बने एक केबिननुमा कमरे को बंद कर इन मजदूरों ने सर्दी से बचने के लिए रात्रि को अलाव सुलगाया यह केबिन पूरी तरह बंद होने और हवा का आवागमन बंद होने से दोनों जनों का उसी में दम घुट गया इनमें एक मजदूर अलाव के उपर पडा मिला जिसके कपडे जल चुके थे। जिससे ऐसा लगता है कि इसने बचने या केबिन के बंद किबाड खोलने का प्रयास किया हो किन्तु बेहोशी के चलते विफल रहा। इस दर्दनाक हादसे से वहां मातम छा गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बयाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है व मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। जिनका पंचनामा व पोस्टमार्टम परिजनों के आने पर कराया जा सकेगा। इधर पुलिस ने भरतपुर से एफएसएल की स्पेशल टीम बुलवाकर घटना स्थल से मौके के साक्ष्य सबूत जुटाए व परीक्षण करवाया। बताया गया है कि यह स्टोन क्रेशर एनसीआर के निर्देशों की पालना में कुछ माह से बंद था। जो अभी कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ था।