उच्चैन थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 8 लोगो को किया किए गिरफ्तार
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रसिंह विश्नोई के निर्देश पर बयाना पुलिस वृत क्षेत्र के थाना उच्चैन पुलिस की ओर से अस्माजिक तत्वों व संदिग्ध लोगों की धरपकड के लिए चलाए गए विशेष धरपकड अभियान के तहत दो जनों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मामले दर्ज किए है। थाना प्रभारी राजेश कंसाना ने बताया कि पुलिस ने गांव बसेरी में छापामार कार्रवाही कर वहां से 4 जनों को सरेआम जूआ खेलते गिरफ्तार कर उनसे ताश की गड्डी व 1020 रूप्ए नगद जूआ राशि बरामद की है। पुलिस ने आरोपी रंजीत, बाबूलाल, सुरेन्द्र व बलराम के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार पुलिस ने कस्बे के बस स्टैंड के पास छापामार कार्रवाही कर वहां कस्बा निवासी रमेश जाटव को सट्टे की खाईवाली करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टे की पर्चियां व नगदी बरामद की है। अभियान के तहत पुलिस ने गाव जयचौली में छापामार कार्रवाही कर 120 पव्वा अवैध देशी शराब सहित वहां के नौहबत मीणा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार एक जनें को नशे में वाहन चलाकर दूसरों की जान संकट में डालने के आरोप में भरतपुर के बीनारायण गेट निवासी वहन चालक सागर रैगर को नशे की हालत में गिरफ्तार कर 184 व 185 एमबी एक्ट में मामला दर्ज किया है व वाहन को भी जब्त किया है।