लेखा शाखा कर्मचारियों की कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
अलवर (राजस्थान/ महावीर सैन) विद्या भारती से संबद्ध आदर्श शिक्षा समिति अलवर द्वारा संचालित समस्त आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों के लेखाशाखा कर्मचारियों की सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला शहर के आदर्श विद्या मंदिर मालवीय नगर में आयोजित की गई। इस कार्यशाला का शुभारंभ आदर्श शिक्षा समिति अलवर के जिला सचिव सतीश शर्मा ने मां भारती एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सतीश शर्मा ने कहा कि समय के अनुकूल तकनीकी शिक्षा एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को विभिन्न कार्य डिजिटल रूप में करना आना चाहिए। प्रशिक्षण के लिए विद्या भारती राजस्थान के ट्रेनर रोहन कुमार ने लेखाशाखा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया। समापन समारोह में विद्या भारती संस्थान जयपुर के सहप्रांत मंत्री विजय सिंह फौजदार, आदर्श शिक्षा समिति अलवर के जिला व्यवस्थापक अशोक कुमार सिंह, मालवीय नगर विद्यालय के कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार, जिला आईसीटी प्रमुख दीपक शर्मा, रोहिताश खैरिया, दाताराम सैनी, अखिलेश भारद्वाज, राम अवतार, दयाराम शर्मा, शेर सिंह, दिलीप सैनी, सतीश तोमर व मुकेश चंद्र सहित उपस्थित रहे। मंच का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य व संयोजक सुजीत कुमार झा ने किया।