अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ - रंजन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने डीग उपखंड अधिकारी कार्यालय में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास कार्यों एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की की समीक्षा कर अधिकारियों को विकास कार्यों के कार्य निष्पादन में तेजी लाने और आमजन की समस्याओं का पूरी निष्ठा से अधिक से अधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का आव्हान किया। जिला कलेक्टर रंजन ने कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी लेते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए ।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोनो संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।तथा सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक आशीष प्रजापत, तहसीलदार अशोक शाह, नायब तहसीलदार मदनलाल, नगर पालिका ईओ सुनील दत्त चतुर्वेदी सहित अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद थे।