तपती धूप में भी व्यापारियों व वाहन चालकों को समझाइश कर रहे- पारीक
शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू ,बिना माक्स मिले तो 500 रुपये का जुर्माना
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू के बाद सरकार की ओर से 3 मई तक जन अनुशासन पकवाड़ा मनाया जा रहा है । प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने से तहसीलदार रोहिताश पारीक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आमजन का सहयोग जरूरी है । कस्बे में निर्धारित समय के बाद दुकान खुली मिली तो कार्रवाई की जाएगी। दुकानें सीज भी की जा सकती है
तहसीलदार पारीक ने बताया कि बिना माक्स घूमने वालों पर भी शक्ति बढ़ाई जाएगी । 500 का जुर्माना वसूला जाएगा । तहसीलदार रोहिताश्व पारीक ने बताया कि सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होने पर भी 200 रुपये का जुर्माना किया जाएगा । दुकानदार बिना माक्स ग्राहकों को सामान देता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर चौकी प्रभारी राजपाल चौधरी, पवन कुमार, योगेश कुमार मौजूद रहे ।