गाइडलाइन की अवहेलना करने पर दो दुकानों को 3 दिन के लिए किया सीज

Apr 22, 2021 - 01:01
 0
गाइडलाइन की अवहेलना करने पर दो दुकानों को 3 दिन के लिए किया सीज

रामगढ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द) प्रदेश में बढ़ती महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जन अनुशासन पकवाड़ा लॉकडाउन लगाया हुआ है l जिसकी पालना न करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है l महामारी के दौरान गाइडलाइन की अवहेलना करने पर उपखंड प्रशासन ने दो दुकानों को 3 दिन के लिए सीज कर दिया है l बुधवार की दोपहर रामगढ़ कस्बे में नियमों की अवहेलना कर रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए पहुंची प्रशासन की टीम ने मस्जिद मार्केट में फुटवियर की दुकान खुली देख उसे 3 दिन के लिए सीज कर दिया गया l तहसीलदार घमंडी लाल मीणा ने बताया कि मस्जिद मार्केट में पप्पू फुटवियर एवं अलवर मार्ग पर अंकुर मूर्ति भंडार पर कार्रवाई की गई l
वहीं तहसीलदार ने कहा कि राज्य सरकार ने विषम परिस्थितियों में भी आमजन की आवश्यकताओं के मद्देनजर सामान्य उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है l लेकिन महामारी को नजरअंदाज कर कुछ दुकानदार एवं ग्राहक लापरवाही बरत रहे l ऐसे में इन लोगों पर सतत निगरानी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी l और कस्बे में बिना माक्स लगाए बिना कारण के घूमते हुए वाहन चालकों के चालान काटे गए l

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................