आधा शटर खोलकर बेचा जा रहा था सामान, प्रशासन पहुँचा मौके पर दुकान की सीज
रामगढ (अलवर, राजस्थान) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन व सरकार द्वारा प्रदेश में की गई सख्ती की पालना करते हुए रामगढ़ तथा आसपास के क्षेत्र का बाजार बंद रहा जबकि सब्जी मंडी, किराना की दुकान, मेडिकल ,मिष्ठान भंडार आदि आवश्यक कार्य हेतु दुकानें खुली रही। वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लागू किए गए वीकेंड कर्फ्यू की पालना भी भली-भांति की गई। परन्तु कुछ मन के मौजी व्यापारियों व अन्य ग्रामीणों द्वारा अपनी दुकानें खोली जा रही हैं और कॉविड गाइडलाइन की पालना जिन लोगों द्वारा नहीं की जा रही है उनके लिए रामगढ़ उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा एवं थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने कमर कस ली है। कस्बा तथा आसपास के क्षेत्र में प्रशासन की शक्ति नजर आ रही है। इसी के चलते बुधवार को रामगढ़ कस्बे में स्थित मस्जिद के पीछे वाले मस्जिद मार्केट में एक निजी व्यापारी द्वारा अपनी जूते चप्पलों की दुकान की आधी शटर खोल कर सामान बेचा जा रहा था और सरेआम कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए स्थानीय प्रशासन ने केवल व्यापारी को धमकाया ही नहीं बल्कि उसकी दुकान भी सीट कर दी है। उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन में सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन एवं सख्ती इस समय जरूरी है। परंतु कुछ व्यापारी इसका सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं। उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा के अनुसार बुधवार को सूचना मिली कि कस्बे में स्थित मस्जिद के पीछे वाले मस्जिद मार्केट में एक जूता चप्पल व्यापारी अपनी दुकान का आधा शटर खोलकर सामान बेच रहा है और सरेआम गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहा है। मौके पर जाकर देखा तो ठीक सूचना के अनुसार ही हो रहा था । इसलिए उस व्यापारी का चालान काटा गया व 72 घंटे के लिए दुकान को भी सीज कर दिया गया है। दूसरी ओर थाना अधिकारी रामनिवास मीणा के सहयोग से पुलिस जाब्ता समय-समय पर कस्बे में गस्त करता रहता है जिससे लोगों में भी जागरूकता उत्पन्न हुई है। इस दौरान उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा,थाना अधिकारी रामनिवास मीणा, नायब तहसीलदार घमंडी लाल मीणा आदि मौजूद रहे।