अपना घर आश्रम भरतपुर ने ड़ीग सीएचसी को उपलव्ध कराए दो ऑक्सीजन कंसटेटर
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए अपना घर आश्रम भरतपुर के संस्थापक डॉक्टर बी एम भारद्वाज द्वारा राजकीय चिकित्सालय डीग के कोबिड वार्ड में भर्ती रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए मंगलवार को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए है।इससे अब डीग में जरूरतमंद कोबिड रोगियों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी और उनका जीवन बचाया जा सकेगा ।ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर ने अपना घर सेवा समिति भरतपुर के संस्थापक डॉ बी एम भारद्वाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस पुनीत कार्य से मरीजों को जीवनदान प्राप्त होगा ।उन्होंने क्षेत्र के अन्य संमाज सेवियो और भामाशाहों से उनका अनुकरण करने का आह्वान किया । अपना घर डीग इकाई के संरक्षक चन्द्रभान शर्मा बताया कि डीग इकाई एवं सद विचार मंडल ड़ीग द्वारा भी तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अपना घर सेवा समिति भरतपुर को भेजे जा रहे हैं। इस अवसर पर आनिल कुमार गुप्ता, कोकराम जैन ,हरिमोहन गुप्ता, नानक सांखला ,सुभाष शर्मा तथा चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।