बाइक को खरीदने को लेकर दो समुदायों के दो पक्षों में हुई लाठी भाटा जंग और फायरिंग में दो लोग घायल

पुलिस दोनों पक्षो के चार लोगो को शांति भंग में किया गिरफ्तार

Jul 13, 2021 - 01:57
 0
बाइक को खरीदने को लेकर दो समुदायों के दो पक्षों में हुई लाठी भाटा जंग और फायरिंग में दो लोग घायल

ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान) ड़ीग उपखंड के गांव खोह में सोमवार को एक बाइक को बेचने को लेकर दो समुदायों के दो  व्यक्तियों में हुए झगड़े के बाद एक पक्ष द्वारा फायरिंग किए जाने से दूसरे पक्ष का  एक जना छर्रे लगने से तथा दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति मारपीट और पथराव में  घायल हो गया ।पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराकर दोनों घायलों को उपचार के लिए रैफरल चिकित्सालय पहुचाया । पुलिस ने दोनों पक्षों के चार जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।  दो  अलग - अलग समुदायों का संवेदनशील मामला होने के कारण  पुलिस हालात पर बनी हुई  नजर वनाये हुए है।
सीओ मदन लाल जैफ के अनुसार गांव खोह में सोमवार को एक बाइक को खरीदने को लेकर गांव खोह निवासी दो अलग-अलग समुदाय के पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। जिसमें हुई फायरिंग में छर्रा लगने से रमजान पुत्र आशु मेव निवासी झेझपुरी थाना खोह तथा मारपीट और पथराव में दूसरे पक्ष का भुल्ला पुत्र निहाल सिंह गुर्जर निवासी खोह घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर डीग से सीईओ मदनलाल जैफ़, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह, खोह थाना प्रभारी धारा सिंह थाना प्रभारी नगर, थाना प्रभारी कैथवाडा, मय जाप्ता के खोह मोके पर पहुचे। और दोनों पक्षो को समझाइश कर झगड़े को शांत कराया। तथा दोनों घायलों को डीग रेफरल चिकित्सालय भिजवाकर उनका उपचार कराया ।पुलिस ने ऐतिहातन दोनों पक्षों के चार जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है । फिलहाल मामला पूरी तरह शांत है । क्योंकि मामला दो अलग-अलग समुदायों का है। लिहाजा पुलिस हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................