आवारा सांड की लड़ाई में दो पहिया वाहन चालक हो रहे घायल, सर्व समाज ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Sep 23, 2021 - 21:58
 0
आवारा सांड की लड़ाई में दो पहिया वाहन चालक हो रहे घायल, सर्व समाज ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर में आवार गौवंश तथा सांडो के आतंक से निजात पाने के लिए गौरक्षकों ने उपखंड अधिकारी राकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया गया कि बानसूर में सडको पर आवारा गौवंश की संख्या लगातार बढ रही है तथा आवारा सांडो के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है साथ ही आवारा सांडो की घमाशान में दुपहिया वाहन चालक आये दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं तथा गौवंश को तेज गति से जाने वाले वाहन टक्कर मार देते हैं जिससे गौवंश गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं जिनका गौरक्षकों द्वारा ईलाज किया जाता है लेकिन इनको छोडने के लिए स्थाई व्यवस्था नहीं है 
इसलिए समाज के गणमान्य लोगो ने उपखंड प्रशासन से आवारा गौवंश व सांडो को छुडवाने के लिए मांग की है गौरतलब है कि आवारा सांडो के आतंक से  बानसूर में आए दिन हादसे भी हो रहे हैं बानसूर में आवारा सांड की लड़ाई के कारण दुपहिया व चार पहिया वाहन चालक सहित दुकानदार भी उनका शिकार हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी तथा पालिका प्रशासन देख कर भी अनजान बना हुआ है जिससे बानसूर की सड़कों पर आवारा सांडो का जमावड़ा लगा रहता है वही नारायणपुर रोड पर दो सांडो की लडाई के कारण दुपहिया वाहन चालक उनका शिकार बना ओर सांड की टक्कर से दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो गये जिससे बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन बानसूर प्रशासन पालिका की ओर से सांडो के आतंक से बचने के लिए कोई भी इंतजामात अब तक नहीं किए गए गौरतलब है कि बानसूर के नारायणपुर रोड पर सबसे ज्यादा गोवंश सड़क पर बैठे रहते हैं तथा आवारा सांडों की लड़ाई में दो बार दुपहिया वाहन चालक भी घायल हो चुके हैं

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................