बानसूर में रीट परीक्षा को लेकर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने की समीक्षा बैठक
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर के उपखंड कार्यलय पर 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परिक्षा को लेकर निजी शिक्षण संस्थानों की बैठक आयोजित हुई बैठक में उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि रीट परिक्षा को लेकर परिक्षा केन्द्रो पर बैठने की व्यवस्था तथा सुविधाएं मुहैया कराने के दिशा निर्देश दिए वही बाहर से आने वाले परिक्षार्थियो के लिए रहने तथा खाने की व्यवस्था तथा परिक्षार्थियो को सेंटर तक पहुचाने के वाहनों की सुविधा करने के भी दिशा निर्देश दिए
वही एसडीएम राकेश मीणा ने बताया कि बाहर से आने वाले परिक्षार्थियो के लिए रहने की व्यवस्था तथा खाने की व्यवस्था को लेकर समाज सेवी संस्थाए आगे आ रही है जो परिक्षार्थियो के लिए ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं इस दौरान परिक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरे तथा परिक्षार्थियो के सुविधा के लिए पीने के पानी सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई जिससे कि परिक्षार्थियो को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो सके इसके लिए परिक्षा केन्द्रो पर पहले से ही पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए इस दौरान तहसीलदार जगदीश बैरवा, बानसूर ब्लाक सीएम एच ओ डा मनोज यादव, रत्तिराम यादव, धर्मपाल चौधरी, विजय यादव, सहित निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे