आनंदम विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों ने बेजुबान पंछियों के लिए लगाएं परिंडे
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ के विद्यार्थी आनंदम विषय के अंतर्गत पक्षियों को पानी पिलाने के लिए बना रहे हैं परिंडे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुनीता टंडन ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने और उनमें सेवा भाव विकसित करने के उद्देश्य से इस वर्ष बी ए प्रथम वर्ष और एम ए पूर्वार्ध के विद्यार्थियों के लिए आनंदम विषय की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थी विविध सामाजिक योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य दीपक कुमार के निर्देशन में एम ए के 'वी' ग्रुप के विद्यार्थी गर्मियों में मूक पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए अपने घरों और महाविद्यालय में पानी के परिंडे लगा रहे हैं। इस समूह के विद्यार्थियों में अंजलि, रामकिशोर, सवर्ण सिंह, प्रियंका, वीर सिंह, सपना, निशा, सुमन मीणा, सविता गुर्जर आदि ने इस योजना की मूलभावना को आत्मसात करते हुए प्रकृति के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए अपने घरों की छतों और पेड़ों पर पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था की है।
ग्रुप लीडर रामकिशोर ने बताया कि मनुष्य सृष्टि का सबसे समझदार प्राणी है इस नाते उसके कंधों पर सृष्टि की सेवा का महान दायित्व है। इसलिए मनुष्य को प्रकृति की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।