रोडवेज प्रशासन का दफ्तर नहीं,बस सेवा भी नहीं बढ़ी खैरथल जिला बना, स्टैंड अब तक नहीं,3 स्टापेज से बसों का संचालन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
जिला मुख्यालय खैरथल में तीन स्थानों पर बस स्टॉप बने हुए हैं। जिला बनने के बाद भी खैरथल में रोडवेज बसों के संचालन में वृद्धि नहीं हुई है। तीन जगह बस स्टॉप होने से यहां से निकलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कस्बे के दैनिक यात्री मुकेश , संजय शर्मा,आकाश त्रिवेदी, मोहन सिंह, ललित आदि का कहना है कि जब खैरथल जिला मुख्यालय बन चुका है तो यहां पर सुविधाएं भी जिले के अनुसार होनी चाहिए। एक मुख्य बस स्टैंड ऐसा हो जहां से सभी रूटों की बसों की सेवाएं उपलब्ध हो सके। इसके अलावा डिपो भी होना चाहिए लेकिन अभी पुराने पैटर्न के अनुसार ही बसे जिस स्थानों से चल रही थी वहीं से संचालित हो रही है। अंबेडकर सर्किल के पास नगरपरिषद के पीछे मैदान में केवल खैरथल से बहरोड़ की 5 बसें संचालित है जो खैरथल से बहरोड़ व बहरोड़ से खैरथल 6-6 फेरे लगाती है।हर 45 मिनट में सुबह 6.15 बजे से शाम 6.40 तक यह बस सुविधा संचालित है। यात्रियों व रोडवेज कर्मियों के अनुसार यहां 2 बसें और वृद्धि होनी चाहिए। इसी प्रकार दूसरे बस स्टॉप हेमू कालाणी चौक पर किशनगढ़ से खैरथल के बीच में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक रोडवेज बसें फेरे लगाती है। उक्त रूट पर भी 2 रोडवेज बसें बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके बाद मातोर रोड पर तीसरे बस स्टॉप पर रोडवेज बस सुविधा न होकर लोक परिवहन बसें संचालित है जो कि खैरथल से बानसूर के बीच चलती है।