अंतरराष्ट्रीय शाकाहार मंच के तत्वावधान में बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान) भीषण गर्मी के मौसम में अंतरराष्ट्रीय शाकाहार मंच के तत्वाधान में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंदों में ठंडा जल रखा गया। अंतर्राष्ट्रीय शाकाहार मंच की सचिव एवं शिक्षाविद् श्रीमती अंजु नकडा़ ने बताया कि जुलाई और अगस्त माह में अनेकों परिंदे पेड़ों पर लगाए जाएंगे। जिससे बेजुबान पक्षियों को पानी पीने की सहूलियत मिल सके। वर्षा ऋतु में पेड़ पौधे भी लगाये जायेगें। अंतरराष्ट्रीय शाकाहार मंच का मुख्य उद्देश्य मांस, अंडे, शराब, तम्बाकू, खाने वालों को शाकाहार की तरफ प्रेरित करना, एवं माँस, अंडे, शराब, तंबाकू छुड़वाना है, क्योंकि आज जो "महामारी" पूरे संसार में फैल रही है, उसका मुख्य कारण लोगों के द्वारा बेजुबान पशु - पक्षियों को पीड़ा पहुंँचा कर उनके मांँस का भक्षण करना है। यह मुहिम व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से पूरे राष्ट्र में में चलाई जाएगी। "गौ माता" को "राष्ट्रमाता" का दर्जा एवं "गौ माता" के कत्ल पर कारावास की सजा का कानून में प्रावधान हो, इसके लिए केंद्र सरकार से पत्रों के माध्यम से सभी भारतवासियों की ओर से प्रार्थना की जाएगी। इस मौके पर मंच की संरक्षक वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती राज गुप्ता, अलवर शहर को हरा-भरा रखने वाले मंच के संयोजक "पर्यावरण प्रेमी" कृष्ण कुमार खंडेलवाल एवं मंच के अध्यक्ष एडवोकेट एवं बांसुरी वादक सुभाष नकड़ा उपस्थित थे।