जल शक्ति अभियान के तहत सकट गांव की प्राचीन बावड़ी का होगा जीर्णोद्धार कार्य
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट गांव के वार्ड नंबर 11 में स्थित प्राचीन बावड़ी का जीर्णोद्धार कार्य जल शक्ति अभियान के अंतर्गत किया जाएगा। पंचायत समिति राजगढ़ के सहायक अभियंता बृजमोहन बैरवा ने बताया कि शुक्रवार को जल शक्ति अभियान के अंतर्गत किये जाने वाले बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर पंचायत समिति राजगढ़ के जेईएन रूप राम बैरवा के साथ सकट की प्राचीन बावड़ी का मौका निरीक्षण किया गया।
बावड़ी के प्लास्टर की टूट-फूट टूटे हुए झरोखे छज्जों के साथ ही देखरेख के अभाव में जीण क्षीण हो रहे बावड़ी के मुख्य प्रवेश द्वार को देखा गया। और बावड़ी के मरम्मत कार्य को लेकर माप तोल की गई। उन्होंने बताया कि बावड़ी में मरमत कार्य कराने के साथ ही बावड़ी वह कुएं की खुदाई का कार्य भी किया जाएगा। ताकि पानी के अभाव में सूखी पड़ी हुई बावड़ी में पानी की आवक हो सके। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी राजेंद्र मीणा हरिओम लाटा डॉक्टर कमल शेट्टी राजू सैनी कैलाश मेघवाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट