केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एवं श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने बहरोड़ सीएचसी का किया निरीक्षण
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली के साथ बहरोड़ सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मेडिकल सुविधाओं की जानकारी ली और आने वाली कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियों का जायजा लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन किसानों ने और देश की जनता ने केंद्र सरकार को जिन उम्मीदों के साथ चुना था। उसके अनुसार सरकार खरी नहीं उतर रही है। हमारे देश के किसानों को मैं सलाम करता हूं कि वह अपने हक की लड़ाई के लिए गर्मी सर्दी बरसात तेज अंधकार और झक्कड़ का सामना करते हुए आंदोलन करने डटे हुए हैं। केंद्र सरकार देश में दो-तीन कंपनियां अडानी और अंबानी जैसी कंपनियों को पूरा देश बेच चुके हैं। डिफेंस मिनिस्ट्री बेच दी गई। पावर मिनिस्ट्री बेच दी गई
अब केंद्र सरकार किसानों और उनकी जमीनों को बेचने में लगी हुई है। लेकिन हमारे देश का किसान और जनता अपने हक की लड़ाई के लिए डटे रहेंगे ओर आने वाले चुनाव में जनता इसका सूपड़ा साफ करेगी। श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अस्पताल में सभी सुविधाएं मौजूद हैं। स्थानीय विधायक ने कोरोना काल दौरान सभी जरूरतों को पूरा किया है और जो भी जरूरतें होगी सीएमएचओ साथ हैं। उन्हें बता कर पूरा करवाया जाएगा। यहां राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह और श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने चिकित्सकों और सफाई कर्मियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उनका हौसला अफजाई किया।
- रिपोर्ट- योगेश शर्मा