अज्ञात सायवर ठगो ने महिला चिकित्सक के खाते से उडाये 35 हजार रूपये
बयाना/भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना,19 जनवरी। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में सक्रिय अज्ञात सायवर ठगो की ओर से विभिन्न तरीको से ठगी बारदाते करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पुलिस में आये दिन ठगी की बारदातो के मामले दर्ज होने के बाबजूद भी पुलिस की ओर से भी अभी तक ऐसे किसी मामले का खुलासा नही किये जाने से अज्ञात सायवर ठगो के होंसले बुलन्द है।
बयाना के राजकीय अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक ने मंगलवार को पुलिस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुऐ बताया है कि अज्ञात ठगो ने उसके खाते में से गत 13 व 14 जनवरी को चार बार में 35 हजार रूपये आॅन लाइन तरीके से निकाल लिये है। इस महिला आयुष चिकित्सक ने बताया है कि उसका एटीएम कार्ड उसके पास है उससे किसी ठग ने फोन पर किसी प्रकार की कोई भी बात चीत नही की और ना ही कोई जानकारी ही ली थी फिर भी उसके खाते से 35 हजार रूपये उडा दिये। जिसका पता उसे बाद में मोबाइल फोन पर आए मैसेज से लगा। इस महिला चिकित्सक ने पुलिस को जानकारी देते हुऐ बताया है कि गत 12 जनवरी को जब एक्सिस बैंक के एटीएम से रूपये निकालने गई थी तो वहां एटीएम बूथ में दो तीन संदिग्ध युवक इस दौरान मौजूद रहे। पीडित ने पुलिस कोतवाली में इस घटना का मंगलवार को मामला दर्ज कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।