अज्ञात ठग ने मजदूर को झांसा देकर उडाए 25 हजार
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना क्षेत्र में अज्ञात सायबर ठगों की करतूतें व ठगी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। हालांकि पुलिस व बैंकों सहित मीडिया की ओर से जागरूकता के बार बार प्रयास किए जा रहे है। फिर भी लोग अज्ञात सायबर ठगों के झांसे में आने से नही बच पा रहे है। बुधवार को भी ऐसे ही अज्ञात सायबर ठग ने एक बिजली फिटिंग मजदूर को झांसा देकर फोन पे के जरिए 25 हजार रूप्ए ठग लिए। खाते से राशि कटने के बाद ठगी का पता लगने पर पीड़ित घटना की शिकायत लेकर थाने पहुंचा व साइबर सेल के कंट्रोल टोल फ्री नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल ने ठगी गई राशि को होल्ड करने की कार्रवाही शुरू की है। पीडित कस्बे के पठानपाड़ा निवासी संजय कुमार कोली पुत्र पूरन चंद ने बताया कि वह बिजली फिटिंग का काम करता है। उसने कुछ दिन पहले शेरगढ़ गांव में एक फौजी के यहां बिजली फिटिंग का काम किया था। संजय ने बताया कि बुधवार को सुबह उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आपको फौजी बताते हुए उसके मजदूरी के पैसे ऑनलाइन उसके फोन पे में ट्रांसफर करने की बात कही। विश्वास में लेने के लिए ठग ने पहले उसके खाते में 5 रूप्ए डाले। उसने कहा कि वह क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर रहा है। इसके बाद ठग ने पीड़ित को अपनी बातों के जाल में उलझाकर पहली बार में 20 हजार तथा दूसरी बार में 5 हजार रुपए खाते से ऑनलाइन पार कर लिए। साइबर सेल अब पीड़ित की ठगी गई राशि को होल्ड पर रखवाने की कार्रवाही की जा रही है। जिससे उम्मीद है कि पीड़ित की राशि वापस आ जाएगी।