विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने पर लोगों ने ई लाइब्रेरी संचालक की धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे रोडवेज बस स्टैंड के पास संचालित एक ई लाइब्रेरी के संचालक द्वारा एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ किए जाने पर उसके परिजनों और अन्य छात्रों ने ई लाइब्रेरी संचालक की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने पर पुलिस ने ई लाइब्रेरी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के अनुसार डीग कस्बे के साहरई रोड निवासी पीड़ित विवाहिता ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया है। कि वह ड़ीग कस्बे के बस स्टैंड के पास स्थित आशीर्वाद ई लाइब्रेरी पर रीट की तैयारी के लिए जाती हैं। बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वह आशीर्वाद लाइब्रेरी में ऊपर बैठी हुई थी ।
तभी ई लाइब्रेरी के संचालक अमरजीत सिंह पुत्र पूरन सिंह जाट निवासी थाना ड़ीग ने उसे मोबाइल पर मैसेज करके पासवर्ड देने के बहाने अपने ऑफिस में बुलाया तथा उसके आने के बाद आफिस का दरवाजा बंद कर उससे छेड़छाड़ करने लगा। उसकी मंशा भापते ही पीड़िता जैसे तैसे बच कर ऑफिस से बाहर निकल आई। और घर आकर अपने परिजनों को उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी। जिस पर उसके परिजन ई लाइब्रेरी पहुंचे। और वहां मौजूद अन्य छात्रों के साथ आरोपी ई लाइब्रेरी संचालक अमरजीत को पकड़ कर उसकी धुनाई करते हुए मौके पर पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।