आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का हुआ टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं को दी गई कैल्शियम की गोली
रामगढ़/अलवर/राधेश्याम गेरा
कस्बा अलावड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीछे आंगनवाड़ी केंद्र अलावडा फर्स्ट पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया।इस दौरान उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम बीना सैनी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी व साथिन की मौजूदगी में
उपस्वास्थ्य विभाग की एएनएम बिना सैनी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र अलावडा फर्स्ट पर गर्भवती महिला एवं सुनने से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण किया गया।और गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर जांच किया गया।वजन, लंबाई के बाद एनिमिया की जांच की गई।गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोलियां दी गई।इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हरजीत कौर के द्वारा फिजिकल डिस्टेंस का पूर्ण ध्यान रखते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के उपाय भी बताये गए तथा निरतर मास्क का उपयोग करना एवं चिकित्सकों की सलाह का पालन करने की बात भी कही। उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार के संबंध में भी समझाइश देते हुए शिशुुओं के लिए माताओं के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखने वाली बातें भी बताई गई। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हरजीत कौर, आशासहयोगिनी आशा रानी,साथिन बिल्लो देवी,सहित गर्भवती महिलाएं एवं नन्हे मुन्ने बच्चे मौजूद थी।