झूलेलाल मंदिर में 155 लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए
खैरथल / अलवर / हीरालाल भूरानी
वैक्सीनेशन का डोज लेने के लिए अस्पताल में हर रोज लग रही भीड और लंबी दूरी को द्रष्टिगत रखते हुए पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल एवं संत कंवरराम धर्मार्थ ट्रस्ट खैरथल व जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को किशनगढ़बास रोड स्थित झूलेलाल मंदिर में आयोजित किया गया।
शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी,मुख्य अतिथि किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया, कार्यक्रम संयोजक पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, विशिष्ट अतिथि मुखी टीकम मुरजानी,मुखी मुखी वासदेव दासवानी, संत कंवरराम धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षक नामदेव रामानी,यशपाल किशनानी ने झूलेलाल भगवान एव संत कवरराम साहिब की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गिरधारीलाल ज्ञानानी व राजकुमार आसीजा ने बताया कि प्रातः 9 बजे आयोजित शिवर में चिकित्सा विभाग की टीम शकुंतला सिंधी,प्रवीण कुमार,सुमन यादव,राजवीर सिंह,पवन अदलखा ने 45 प्लस के 155 लोगो का वैक्सीनेशन किया। इस दौरान भाजपा नेता सेवक लालवानी, पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी, पार्षद जाजन मुलानी,अशोक खजनानी,नारायण कटहरा,बाबूलाल गोरवानी,तुलसीदास भूरानी, दिलीप किशनानी,भगवान दादवानी,योगेश केवलरमानी,संजय गंगवानी, हरीश जयवानी, वासदेव गुरुजी,लक्ष्मण भूरानी,लीलाराम भगतानी,सुशील वाधवानी आदि मौजूद रहे। मंच संचालन राजकुमार दादवानी ने किया।