पंचायत की पाक्षिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद पंचायत मुख्यालय पर सुबह करीब 11 बजे सरपंच पूजा निंभोरिया की अध्यक्षता में आयोजित पाक्षिक बैठक के दौरान ग्राम पंचायत बर्डोद के विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। वार्ड पंच मनफूल सैनी, ईशान सिंह चौहान, राधेश्याम लखेरा, सहित अन्य वार्ड पंचों ने कस्बा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर होने वाली टेंडर प्रक्रिया को तत्काल जारी कर विकास कार्य करने, सार्वजनिक,आम रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण, बार बार पेयजल सप्लाई बाधित होना, डेंगू बिमारी की रोकथाम के लिए फोगिंग करवाने, सहित अनेक स्थानों पर गन्दे पानी की निकासी मार्ग अवरूद्ध होने सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की। वहीं ग्राम विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने आगामी दिनों में होने वाले प्रशासन गांवों संघ अभियान को लेकर आमजन को जागरूक कर शिविर का लाभ लेने के लिए निर्देशित किया। साथ ही शिविर से पूर्व ग्राम पंचायत का सीमांकन किया गया। इस दौरान उपसरपंच गिर्राज सैनी, क्षेत्रीय हल्का पटवारी राजाराम, ग्रामीण पं बब्ली शर्मा, श्याम सिंह चौहान, अशोक जांगिड़, विक्रम सिंह, सुभाष, सहित आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।