ग्राम स्तरीय कोरोना समिति के बैठक का हुआ आयोजन
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) कस्बा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में गुरुवार को सरपंच मालती देवी सैनी की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय कोरोना समिति की बैठक का आयोजन हुआ। वही बैठक का संचालन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा द्वारा किया गया। बैठक में कोरोना समिति का पुनर्गठन किया गया।
इसके पश्चात राज्य सरकार की तरफ से की गई एस ओ पी (मानक संचालन प्रक्रिया) गाइडलाइन का क्रियान्वयन किए जाने की आवश्यक बातें बताई गई। बैठक में बताया गया कि 18 जनवरी से विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन किया जाना है। इसमें कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं को प्रातः 9:30 पर बुलाकर 3:30 बजे छोड़ना तथा कक्षा 9 व 11वीं को प्रातः 10:00 बजे बुलाकर शाम 4:00 बजे छोड़ना होगा। वही प्रत्येक कक्षा कक्ष के प्रवेश द्वार पर स्टैंड फुट स्टैंड वह सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। साथ ही विद्यालय में आने वाले बच्चों को थर्मल स्कैनर द्वारा जांच आ जाए। कक्षा कक्ष की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी प्रत्येक कक्ष में छात्रों की उपस्थिति 50/, से अधिक नहीं हो। वह निजी व सरकारी विद्यालय द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्धारित वोटरों काल का पूर्ण पालन करते हुए शैक्षणिक गतिविधि संचालित करें। विद्यालय परिसर को पूर्णरूपेण स्वच्छ रखा जावे। साथ ही भोजनावकाश के समय बच्चों को विद्यालय परिसर में भोजन करते समय कक्षा अध्यापक और अनावश्यक है। विद्यालय में आने वाले सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों से सहमति पत्र लेना आवश्यक होगा। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह नरूका के साथ ही विद्यालय के व्याख्याता व निजी विद्यालयों के व्यवस्थापक मौजूद रहे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट