ग्राम जल एवं स्वच्छता वी डब्लू एस सी समिति का किया गठन
अलवर,राजस्थान / राजेंद्र मीणा
सकट (राजगढ़ 21 दिसंबर) कस्बे के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में सोमवार को सरपंच मालती देवी सैनी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि ग्राम सभा में स्वस्थ स्वच्छता पेयजल एवं पोषक समिति वी एच एस डब्लू एनसी की बैठक आयोजित कर ग्राम जल एवं स्वच्छता वी डब्ल्यू एस सी समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच, वार्ड पंच, प्रधानाध्यापक, एएनएम, आशा, कनिष्ठ अभियंता पीएचइडी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बीपीएल परिवार सदस्य, महिला समूह सदस्य, जल समिति स्वछैचिक संगठन प्रतिनिधि, कृषि पर्यवेक्षक फॉरेस्टर वन विभाग को चुना गया। इधर बैठक के दौरान कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा ने बैठक में ग्रामीणों को अवगत कराया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीबीसी जांच ईसीजी जांच सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही 6 डॉक्टर कार्यरत है। जिनमें शिशु रोग विशेषज्ञ भी नियुक्त यहां प्रसव सुविधा के साथ ही टीकाकरण गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों के उपचार की सुविधा उपलब्ध है। बैठक में वार्ड पंच अरविंद जैमन पंचायत सहायक संदीप शर्मा धर्मेंद्र जैमन फूलचंद सैनी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी मौजूद रहीं।