रैणी कस्बें के मुख्य बस स्टेंड पर ग्रामीणों ने किया रैणी उपखंड अधिकारी,थानाअधिकारी मय सहित पुलिस प्रशासन टीम का जोरदार स्वागत
रैणी कस्बें के मुख्य बस स्टेंड पर ग्रामीणों ने किया रैणी उपखंड अधिकारी,थानाअधिकारी मय सहित पुलिस प्रशासन टीम का जोरदार स्वागत किया गया उपखंड अधिकारी स्नेहलता हरित ने ग्रामीणो के द्वारा कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागो के कर्मचारियो को सम्मानित कर उन्हे प्रेरित कर रहे है यह काफी अच्छा प्रयास है
रैणी (अलवर)-
रैणी कस्बे के मुख्य बस स्टेंड पर ग्रामीणो द्वारा कोरोना वायरस के चलते अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें उपखंड अधिकारी स्नेहलता हरित के साथ साथ रैणी थाना अधिकारी अवतारसिंह का माला पहनाकर स्वागत किया हैं रैणी थानाअधिकारी अवतार सिंह ने बताया की रैणी पुलिस थाना टीम के सदस्य कोरोना वायरस को लेकर अपनी अपनी जिम्मेंदारियों को लेकर सक्रिय हैं लगातार क्षैत्र में गस्त कर रहे हैं बहार से आने वाले लोगो की सूचना मिलने पर तुरंत मेडिकल टीम की सहायता लेकर जाँच करवाकर समाधान करवाया जा रहा हैं
रैणी पुलिस सुरक्षा की दृष्टी को देखते हुए कस्बें में मुस्तेदी से अपना कार्य कर रही हैं वही दूसरी और रैणी उपखंड अधिकारी स्नेहलता हरित समय समय पर रैणी तहसील क्षैत्रों का निरीक्षण कर विभिन्न जानकारी जुटाकर तुरंत पहुंचकर कार्यवाही कर रही हैं स्नेहलता हरित का स्वागत करने के साथ रैणी महिला सरपंच मीरा देवी का स्वागत किया गया स्वागत के दौरान अनेक लोग मौजूद रहें।
योगेश गोयल रैणी