ग्रामीणों ने आशिक मिजाज दरोगा को पकड़कर की धुलाई, विभाग ने किया तत्काल निलंबित
उत्तरप्रदेश
मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है जहां दुबौलिया थाना के ऊजी गांव में आशिक मिजाज दरोगा को ग्रामीणों ने अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेली मनाते हुए पकड़ लिया जिसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई
ग्रामीणों ने आशिक मिजाज दरोगा अशोक कुमार चतुर्वेदी को पकड़कर जमकर धुलाई कर दी
बताया जा रहा है कि आशिक मिजाज दरोगा अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्राइमरी स्कूल के पास बाइक को खड़ी कर एक युवती के घर में घुस गया ग्रामीणों को जब शक हुआ तो उन्होंने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया और करीब 3:00 बजे दरोगा खुद को घिरा हुआ देखकर सरकारी रिवाल्वर से हवा में फायर करने लगा फायरिंग की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए पहले दरोगा को जमकर पीटा और उसके बाद रस्सी के सहायता से खंभे से बांधकर जमकर धुलाई की, गांव में चर्चा हो रही थी कि काफी दिनों से ग्रामीणों को इस आशिक मिजाज दरोगा की तलाश थी।।।।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आशिक मिजाज एसआई की जान बचाई और ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर किसी तरह जान बचाकर पुलिस थाने ले आई,
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव थाने पर पहुंचे, जान फायरिंग और एस आई के चरित्र पर लगे आरोपों को देखते हुए एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है