रक्षाबंधन के पर्व पर बाजार हुए गुलजार
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) उपखंड क्षेत्र सहित ग्रामीणों अंचलों में भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन से पूर्व ही कस्बे के मुख्य बाजारों में चहल-पहल नजर आने लगी है। व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप महावर, खेमसिंह आर्य, अशोक पंसारी सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि डेढ़ वर्ष से जारी कोरोना महामारी के सन्नाटे व डर के बीच ग्रामीण अंचल और शहरी क्षेत्रों के लोग जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। जिससे आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे व्यापारियों में भी हर्ष का माहौल है। बाजारों में रोनक सी लौट आयी है। रक्षाबंधन पर्व से पहले बहने अपने भाई कि कलाई पर राखी बांधने के लिए उत्सुकता से जमकर विभिन्न प्रकार की राखियों के साथ मिठाईयों की दुकान पर भी भीड़ नजर आई। रक्षाबंधन से संबंधित अन्य आवश्यक सामग्री की खरीददारी कर रही है। जिससे बाजारों में रोनक दिखने लगी।