कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने पर मेघवाल का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
प्रतिभाओं का सम्मान करने से बढ़ता है हौंसला:- . सरपंच बाबूलाल गुर्जर
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के मणकसास गांव के दिनेश मेघवाल का कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सरस्वती बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा के निदेशक खेमचंद कड़ाला ने बताया ग्वालियर में हुए चौथे राष्ट्रीय खेल 2022 में मनकसास के दिनेश मेघवाल ने कुश्ती प्रतियोगिता 57 किलो भार में गोल्ड मेडल जीतने परिवार तथा ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा मेघवाल का डीजे के साथ फूल माला व साफा पहनाकर भव्य अभिनंदन किया गया। सरपंच बाबूलाल गुर्जर ने कहा कि मेघवाल ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता, परिवार एवं गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनका हौंसला बढ़ता है। उन्होंने युवाओं से अपील कर कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी रुचि रखें। इस अवसर पर रोशन लाल वर्मा, अध्यापक हरिराम, बाबूलाल फौजी, प्रेमचंद काड़ाला, अमन, सुनील, सांवरमल शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।