विद्युत कर्मचारियों ने एफआरटी टीम की यथावत मांग को लेकर सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) विद्युत कर्मचारियों ने उपखंड कार्यालय में कार्यरत एफआरटी टीम की यथावत मांग को लेकर सहायक अभियंता गुड़ा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि विद्युत विभाग में काफी समय से जिले में विद्युत कर्मचारियों की कमी के चल रही थी। ऐसे में विभाग का फील्ड का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहा था। जिसके बाद विभाग द्वारा एफआरटी टीम को कार्यक्षेत्र में लगाया। जिससे तकनीकी कर्मचारियों का कार्यभार कम हुआ तथा फील्ड का कार्य भी सुचारू रूप से किया गया। अब विभाग द्वारा एफआरटी टीम को हटाने की तैयारी कर रही है। जिससे कर्मचारियों की कमी होने के कारण तकनीकी कर्मचारियों पर भार बढ़ेगा तथा फील्ड का काम भी सुचारू रूप से नहीं हो सकेगा। कर्मचारियों की कमी के कारण तकनीकी कर्मचारियों के साथ दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ेंगी। विभाग द्वारा तकनीकी कर्मचारियों को ऑफिस के कार्यों में काम करवाया जा रहा है उन सभी कर्मचारियों को ऑफिस कार्य से हटाकर फील्ड कार्य में लगाया जाए। 33 /11 केवी जीएसएस की ठेका प्रथा को निरस्त किया जाए। ठेका प्रथा निरस्त करने से पहले सरकार द्वारा नए तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती की जाए। ज्ञापन देने वाले तकनीकी कर्मचारियों में महेंद्र कुमार सैनी, अनिल कुमार, राजकुमार गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, नागरमल सैनी, सुमेर सैनी, बलराम बढ़ाना, भवानी सिंह, बाबूलाल सैनी, ओमप्रकाश, रविंद्र सिंह, मोहन सैनी, हरफूल सिंह, रविंद्र सिंह, मनीराम लूनियां, रजनीश सैनी, नरेश स्वामी, मुकेश कुमार सैनी सहित समस्त टेक्निकल स्टाफ मौजूद रहा।