पचलंगी पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह की सेवानिवृत्ति पर गांव वालों ने किया जोरदार स्वागत
पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से पुलिस विभाग में दी अपनी सेवाएं....... चंदा पालीवाल
झुञ्झूनु जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई राजेंद्र सिंह भाकर का बुधवार को सेवानिवृत्त होने पर गांव वालों ने पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत किया l पुलिस चौकी के नए इंचार्ज संत कुमार का भी ग्रामीणों ने चुनरी का साफा व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया l पचलंगी पंचायत भवन में चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह पचलंगी सरपंच चंदा पालीवाल ने गुलदस्ता भेंट कर जोरदार स्वागत किया l इस दौरान सरपंच चंदा पालीवाल ने कहा कि पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह भाकर ने पुलिस प्रशासन में रहते हुए कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से अपनी सेवाएं दी है l ग्रामीणों द्वारा चौकी इंचार्ज को चुनरी का साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया l पचलंगी पंचायत भवन से रवाना होकर ग्रामीण पचलंगी पुलिस चौकी तक पहुंचते समय रास्तों में जगह-जगह पुलिस चौकी इंचार्ज की सेवानिवृत्ति पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया l पचलंगी सरपंच प्रतिनिधि नेतराम पालीवाल एवं समाजसेवी व युवा नेता रोहिताश सैनी ने बताया कि सेवानिवृत्त पचलंगी पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह भाकर ने पहले फौज में वह फौज से सेवानिवृत्त होने के बाद राजस्थान पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी जो बहुत ही सराहनीय रही l इस दौरान युवा नेता राकेश मीणा पचलंगी , शंकर लाल सैनी काटलीपूरा, राजकुमार मीणा पूर्व वार्ड पंच, पप्पू सिंह शेखावत झडाया नगर ,अशोक दास स्वामी ,लालचंद बड़सरा , प्रदीप मीणा, जीत सिंह कुड़ी, इंद्राज सैनी ,तिलक राज वर्मा ,उप सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास सैनी, मुक्ति लाल सैनी, शंकर लाल सैनी ,मुमताज कुरेशी, जीत सिह कुडी तेजपाल सैनी, राजकुमार मीणा, रामनिवास मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे l