पीने के पानी की मांग को लेकर ग्राम पंचायत अऊ के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
डीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग उपखंड के ग्राम पंचायत अऊ के वाशिन्दों ने चंबल जल परियोजना की पाईप लाइन में अवैध कनेक्शन रोकने की मांग को लेकर मंगलवार को सरपंच इंद्रपाल के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम हेमंत कुमार को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि गाँव अऊ में चंबल प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्रामीण को पानी की सप्लाई के लिए जगह - जगह पीएसपी लगाए हैं । इसके वावजूद गाँव के कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए चंबल की मुख्य लाईन में अवैध कनैक्शन कर लिए गए हैं जिससे गाँव में लगाए गए अधिकांश पीएसपीओ में पानी नहीं पहुँच पा रहा है। और लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि सरकार चम्बल जल परियोजना के माध्यम से लोगों को शुद्ध , मीठा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
वहीं दूसरी ओर कुछ दबंग लोगों द्वारा मेन लाइन में अवैध कनैक्शन कर अपने खेतों तक में पानी सप्लाई करने से आमजन इस पीने के पानी की आपूर्ती से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने उपजिला कलैक्टर से अवैध कनैक्शन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने और वंचित लोगों के लिए चम्बल का पानी उपलब्ध कराने की माँग की है ।