बाघोली में होलिका दहन के स्थल पर कचरे के ढेरों को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
सरपंच ने कहा कि 9 महीने में 3 बार करवा दी साफ- सफाई
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान) उदयपुरवाटी क्षेत्र के बाघोली गांव के वार्ड नं 9,10 मे होली का दहन के स्थल पर व नालियों में बस्ती के लोग कचरा डालकर ढेर लगा दिए है। काटली नदी मात्र 500 मीटर दूर होने के बाद भी लोग सार्वजनिक स्थल नालियों में कचरा डालकर गंदगी फैला देते हैं। नदी में ले जाकर कचरा नहीं डालते हैं। इसके चलते होलिका दहन पर कचरे के ढेर लग जाते है और राहगीरों व आसपास के लोगों को बदबू आने लगती है। इसी को लेकर शनिवार को युवा नेता व पूर्व पंच लीलाधर सैनी के नेतृत्व में युवाओं ने पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन कर गंदगी से अटे ढेरों को उठाने व साफ सफाई करवाने की मांग की है। वार्ड के लौगो का कहना है की पंचायत को काफी बार इस संबंध में अवगत कराया गया है पर कोई समाधान नहीं हुआ। उधर सरपंच जतन किशोर सैनी ने बताया कि पंचायत के चुनाव हुए 9 महीने ही हुए हैं । वार्ड नंबर 9, 10 होलिका दहन के स्थल पर मैंने तीन बार साफ़- सफाई करवा दी पहली बार में तो इतनी गंदगी थी कि 44 ट्रेक्टर ट्रॉली भर कर नदी में डलवाई थी। ऐसे में तीन बार सफाई करवा दी। आसपास की बस्ती के लोग कचरा डालने से मना करने के बाद भी हर रोज वही कचरा डाल देते हैं। विरोध जताने वाले खुद भी यहां पर कचरा डालते हैं। इनके तो मात्र थोड़ी दूरी पर ही नदी है उसमे गहरे गड्ढे हैं वहां पर डाले तो गंदगी नहीं फैलेंगी। नालियों की भी मैंने तीन बार सफाई करवा दी। फिर भी मैं कोशिश कर रहा हूं यहां पर कचरा पात्र लगवाया जावे । विरोध जताने वाले शंकर लाल , वार्ड पंच कैलाश सैनी , पंचायत समिति सदस्य के बेटा मुना वाल्मिकि, चैनाराम , श्यामलाल, संजय बायल, मालाराम, प्रदीप,महेन्द्र, नरेन्द्र सहित कई ग्रामीण शामिल थे।