पचलगी की ओम शिव गौशाला में विचार विमर्श कर बैठक में कार्यकर्ताओं ने लिए प्रस्ताव
पशुपालक गौशाला में देशी गाय लाने पर प्रवेश शुल्क रसीद 1100 रुपए होगी
बाघोली (उदयपुरवाटी, झुंझुनूं, राजस्थान) पचलंगी की ओम शिव गौशाला में शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व उपप्रधान मदन लाल भावरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विचार विमर्श कर कई प्रस्ताव पारित किए। बैठक में बाहर से पशुपालक गौशाला में गाय लेकर आता है तो देसी गाय लेनी चाहिए जर्सी गाय नहीं ले। देसी गाय की प्रवेश रसीद कम से कम 1100 रूपय हो। नीमकाथाना गौशाला समिति के कार्यकारिणी से दौलत राम गोयल, रामगोपाल गौशाला अध्यक्ष से 25 जुलाई तक अनिल गोयल, मदन लाल भावरिया टीम के साथ संपर्क किया जावे। गांव में सरकारी कर्मचारी हैं उनके वेतन के हिसाब से गौशाला से जोड़ा जाए उनके मोबाइल के नंबर से भी संपर्क किया जावे। जयपुर से चंदा लाने के लिए 18 जुलाई को वाहन किराए पर लेकर सुबह 5:00 बजे रवाना होंगे। भावरिया की अध्यक्षता में मातेश्वरी धाम , झंडाया बालाजी धाम, सार्वजनिक स्थल आदि पर ओम शिव गौशाला के नाम से बोर्ड लगाए जाए। ओम शिव गौशाला में गले का चार्ज के लिए ओम प्रकाश शर्मा को अधिकृत किया गया। बैठक में पांचू राम जांगिड़, रामलाल, सुरेश चोटिया, प्रमोद कुमार कुमावत, बीरबल दास, राजेंद्र प्रसाद शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।