रामगढ़ कस्बे में जगह-जगह फैली गंदगी से चिंतित समाजसेवी ने संपर्क पोर्टल पर की शिकायत
4 दिन पूर्व सांसद बालक नाथ को भी ज्ञापन सौंप सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की कर चुके हैं मांग
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द) एक तरफ विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है और रामगढ़ में भी रोजाना कोराना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ रही है। तो दूसरी तरफ रामगढ़ कस्बे वासियों को ग्राम पंचायत और नगरपालिका के वर्चस्व की लड़ाई में जगह-जगह फैली गंदगी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओंकके सब्जी मंडी और मंदिर जाने जैसे कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। वंही आमजन को भी अतिआवशयक कार्य के लिए मजबूरी में गंदगी के ऊपर से गुजरना पड रहा है।
कस्बा रामगढ की ग्राम पंचायत को सरकार द्वारा बजट घोषणा में नगरपालिका घोषित कर नोटीफिकेशन जारी कर दिए जाने से रामगढ कस्बे के दर्शकों सफाई कर्मियों के वेतन और मानदेय नही मिलने से कर्मचारी कार्य बंद कर हड़ताल चले जाने से जगह जगह गंदगी फैली हुई है। जिससे अनेकों तरह की बीमारियां फैल सकती हैं।
इससे परेशान कस्बे के जागरूक एवं समाजसेवी लोगों द्वारा अनेकों बार रामगढ प्रशासनिक अधिकारियों (SDM) और जिला कलेक्टर को अवगत कराया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
कस्बे के समाजसेवी रिटायर्ड अध्यापक अजीत जैन द्वारा आज मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई और आज से 4 दिन पूर्व सांसद बालक नाथ को ज्ञापन शॉप कस्बे की सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की गई थी। सांसद ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख सफाई व्यवस्था सुचारु करवाने का आश्वासन दिया गया था।
इस पर आज ही जिला कलेक्टर कार्यालय से समाजसेवी अजीत जैन के पास फोन आया है कि आपकी शिकायत का शीघ्रातिशीघ्र समाधान किया जाएगा।
अजीत जैन ने बताया कि सम्पूर्ण पोर्टल पर शिकायत करने से उम्मीद जगी है कि अब रामगढ में शीघ्र ही सफाई व्यवस्था सुचारु होने वाली है।