रैणी क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूडा मे सरपंच पद के उपचुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्र
मंगलवार 20 जुलाई को शाम 03 बजे तक लिये जा सकेगे नाम वापस और इसके तुरंत बाद ही सरपंच उम्मीदवारो को आवंटित कर दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह, 25 जुलाई को सुबह 7:30 से 5:30 तक ईवीएम से होगा चुनाव
अलवर जिले के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत-भूडा मे 20 जुलाई सोमवार को सरपंच पद के उपचुनाव के लिए प्रातःकालीन 10:30 से शाम 4:30 बजे तक का समय नामांकन पत्र भरने का था जिसकी अनुपालना मे रैणी उपखण्ड अधिकारी व निर्वाचन अधिकारी स्नेहलता हरित की उपस्थित मे नामांकन फोर्म भरे गये।
नामांकन पत्र कुल चार उम्मीदवारो के द्वारा भरे गये जिनमे निशा कुमारी मीना, ग्राम-उकेरी और नारंगी देवी (वर्तमान उपसरपंच) ग्राम-उकेरी से और तीसरा नामांकन पत्र इमारती देवी जो कि मृतक सरपंच रामभरोसी मीना की धर्म पत्नी व चौथा नामांकन पत्र फरेल्या बास भूडा से हरिराम मीना ने भरा है।
रैणी एसडीएम प्रतिनिधी (चुनाव सम्बन्धित प्रदीप कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया है कि मंगलवार 20 जुलाई को उम्मीदवार अपने नाम 03 बजे तक वापस ले सकते है इसके तुरंत बाद ही इनको चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे व 25 जुलाई को सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक ईवीएम से चुनाव कराया जाएगा और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित हो जाएगा।
- रिपोर्ट- महेश चन्द मीना