दातागंज तहसील सभागार में हुआ मृत कृषकों के उत्तराधिकारीयों को खतौनी वितरण कार्यक्रम

Jul 20, 2021 - 00:34
 0
दातागंज तहसील सभागार में हुआ मृत कृषकों के उत्तराधिकारीयों को खतौनी वितरण कार्यक्रम

दातागंज (बदायूँ/ उत्तर प्रदेश)  बदायूँ जिले की  तहसील दातागंज सभागार में राजस्व विभाग की ओर से विरासत एवं फौती के वितरण कार्यक्रम का शुभाराम्भ क्षेत्रीय दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विधानसभा 117 क्षेत्र की जनता विरासत एवं फौती को लेकर काफी समय से जूझ रही थी। इस समस्या को दूर कराने के लिए उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य के समक्ष रखा। उन्होने समयबद्ध ढंग से राजस्व विभाग की टीम लगाकर विरासत दर्ज कराकर शिविर लगाकर आज मृत कृषकों के उत्तराधिकारियों को वारिसान प्रमाण - पत्र आज दिन सोमवार को वितरण किया । अब किसानों को विरासत एवं फौती दर्ज कराने को इधर - उधर भटकना न पड़ेगा साथ ही उन्होंने कहा  कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास के एजेड़ा को  लेकर  कार्य कर रही है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है न ही होगा पूर्व प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज चल रहा है । अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई  स्थान नहीं है।उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य ने कहा कि विरासत एवं फौती दर्ज कराने के लिए तहसीलदार अशोक सैनी एवं नायाब तहसीलदार राजकुमार सिंह के नेत्तृत्व में राजस्व विभाग के लेखपाल व कानूनगो को लगाकर समयबद्ध ढंग से क्षेत्र में शत - प्रतिशत कराने के निर्देश दिये । मुझे अपनी टीम पर गर्भ महसूस हो रहा है । कि तहसील के स्टाफ ने 7500  मृत कृषकों की फौती करने का कार्य किया ।  आज तहसील परिसर के सभागार में विधायक के हाथों से 350 उत्तराधिकारियों को वारिसान प्रमाण - पत्र बंटवाये गये । उन्होने  सरकार की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं ,विधवा ,बृद्धा पेशनं ,आवास योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह  सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला  । तो वही सी० ओ०  बल्देव सिंह दातागंज ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा  शांति- व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को सख्ती के साथ निबटने के निर्देश दिये है । माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ और अपराध करने वाले के लिए दो ही जगह है एक तो जेल और एक आप सब जानते ही है।कार्यक्रम में तहसीलदार अशोक सैनी , नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह , कानूनगों  , पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • संवाददाता- अभिषेक वर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................