चिकित्सा सुविधाओं में नहीं रहेगी कोई कमी - कांग्रेस जिलाध्यक्ष गैसावत
चिकित्सकों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) कांग्रेस के नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने सोमवार को मकराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं की जानकारी ली। गैसावत ने कहा कि मकराना में चिकित्सा सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मकराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय घोषित किया गया हैं। जिससे यहां उच्च स्तरीय चिकित्सा पद्धति से इलाज हो सकेगा तथा आमजन को इलाज के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने चिकित्सकों से चिकित्सालय में सुविधाओं, नियुक्तियों की जानकारी लेते हुए कमी होने और जानकारी देने को कहा। जिस पर प्रभारी डॉ. फहमीदा रांदड़ व डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में फिलहाल 13 चिकित्सकों की नियुक्ति हैं तथा कर्मचारियों की कोई कमी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई समस्या या कमी आती हैं तो उन्हें अवगत कराया जाएगा। जिसके पश्चात गैसावत ने सरकार द्वारा स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट की निर्धारित जमीन का भी जायजा लिया। इस दौरान चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित थे।