पुलिस और प्रशासन ने 24 लोगों के चालान काट कर वसूली जुर्माना राशि
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की दिनो दिन बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए जन अनुशासन पखवाड़े के तहत उप जिला प्रशासन पूरी शक्ति के साथ कोरोना गाइडलाइंस की पालना कराने में जुटा हुआ है लेकिन लोग हैं कि कोरोना गाइड लाइंस की अवहेलना करने से वाज नही आ रहे है। सोमवार को कोरोना गाइडलाइंस यह अवहेलना करने पर प्रशासन व पुलिस ने 24 लोगों के चालान काट कर 8600 रुपये जुर्माना वसूला।
तहसीलदार अशोक शाह ने डीग कस्बे के कामा गेट पर जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान खोली गई शराब की दुकान को बंद करा कर उससे 5 हजार जुर्माना राशि वसूल की। इसके बाद उन्होंने खोह क्षेत्र में 7 लोगों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना किए जाने पर 1400 रुपये जुर्माना राशि वसूली। एसआई फ़त्ते लाल ने भी 18 लोगों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के तहत तथा 3 लोगों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 22 सो रुपए जुर्माना राशि वसूली तथा गांव बरौली चौथ में झगड़े की सूचना मिलने पर एक जने को शान्ति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।