गोविंदगढ़ क्षेत्र में तूफानी हवा व बारिश के साथ गिरे ओलो से जीवन अस्त-व्यस्त, उड़े टीनशेड कई पेडो सहित चारदीवारी हुई धराशायी
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में शुक्रवार को मौसम ने तीखे तेवर दिखाए। शाम को अंधड के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के साथ काफी देर तक ओले गिरे जबरदस्त अंधड़ व साथ तेज बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया कई स्थानों पर टीन-टप्पर उड़ गए। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ गिर गए, कस्बे में एक प्लाट की 150 फुट लम्बी चारदीवारी ध्वस्त हो गई
बादल छाए रहने से पारे ने गोता लगाया और तापमान घटकर कम हो गया। इससे गर्मी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की। शाम पांच बजे अंधड के साथ तेज बरसात हुई। रफ्तार से आए अंधड़ से अंधेरा छा गया।कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई। बारिश से मंडियों में रखे गेहू व सरसों भीग गए।