ब्राह्मण समाज राजगढ़ की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक हुई आयोजित
21 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह होगा आयोजित
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/ महावीर सैन) ब्राह्मण समाज राजगढ़ की नवीन कार्यकारिणी सत्र 2021 -23 की प्रथम बैठक कस्बे की ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार द्वाराभगवान परशुराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई । बैठक में सर्व प्रथम अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार द्वारा सभी का आभार एवं स्वागत किया गया । सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि बैठक में नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2020 को संयुक्त रूप से मनाने का प्रस्ताव रखा गया। इस पर सदन में उपस्थित सभी लोगो ने अपनी सहमति देते हुए आगामी 21 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2020 संयुक्त रूप से मनाने का निर्णय लिया। प्रतिभा सम्मान समारोह में राजगढ़- रैणी तहसील के 2020 में कक्षा दसवीं एवं 12वीं के 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं एवं स्नातक व स्नातकोत्तर में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले व बी.टेक व एम.टेक में 70%से अधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं तथा साथ ही समाज के शहीदों की पत्नियों को सम्मानित करने का साथ ही राजगढ़ रैणी तहसील में समाज के नव निर्वाचित सरपंच व राजगढ़ नगरपालिका के नव निर्वाचित पार्षदों का सम्मान का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि बैठक में ब्राह्मण धर्मशाला के समारोह स्थल मैदान में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने का प्रस्ताव भी रखा गया। इस प्रस्ताव पर भी सदन द्वारा सहमति दे दी गई । बैठक में पूर्व अध्यक्ष संत ज्ञानेश्वर शर्मा ,मोहन बोहरा, सुरेश्वर दयाल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा ,कपिल जैमन, अखिलेश वशिष्ठ ,किशोर मुखर्जी ,दिनेश शास्त्री, हरिशंकर शर्मा, राजेश शर्मा कैशियर ,अनुराग गौड़, नागपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।