नमो की मन की बात ने आमजन का मन मोहा, भरतपुर जिले के लघु उद्यमियों से किया संवाद
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में जल संरक्षण,प्राकृतिक खेती-बागवानी,लद्यु उद्योग आदि पर भारतबासियों को आॅनलाइन सम्बोधित किया और ग्रामीण अंचल के दस्तकार एवं समूह सहित जल संरक्षण पर कार्य कर रहे लोगों से संवाद भी किया,जिसमें नमो की मन की बात ने आमजन एवं दस्ताकर सहित लद्यु उद्यमियों का मन मोह लिया। युवा एवं विद्यार्थियों को बिना चिन्ता किए पढाई पर ध्यान देने का आव्हान किया और दस्ताकारों से स्वदेशी वस्तुएं बनाने एवं जल संरक्षण पर ध्यान देने की अपील की। मन की बात में लुपिन एवं अन्य सरकारी-गैर सरकारी संस्थान द्वारा भरतपुर जिले में संचालित मिटटी के वर्तन,मुडडा-मुडडी,महिला-पुरूष कपडा सिलाई, नग-नगीना, काॅच की चुडिया,मधुमक्खी व पशुधन पालन,शहद व्यवसाय आदि से जुडे महिला-पुरूष एवं समूह ने विस्तार से जानकारी दी। जिले के दस्तकार एवं युवाओं ने मन की बात कार्यक्रम में लुपिन द्वारा सलाई जा रही गतिविधियों सहित लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता एवं अन्य संस्थान की सराहना करते हुए नमो की मन की बात को देश व समाज एवं परिवार के हित में बताया और नमो के स्वदेशी वस्तुएं अपना कर प्राकृति,जल संरक्षण,पर्यावरण,संस्कृत भाषा पर जोर देने पर उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा,राजेन्द्र माहूरे,नरेन्द्र शुक्ला,श्यामसिंह,नरेन्द्र शर्मा,मनफूल सैनी, नरेश गुप्ता,सुरेन्द्रसिंह,विष्णु मित्तल,अंशुल गुप्ता आदि ने मन की बात सुनने आए लोगों का आभार प्रकट किया।