तहसीलदार के साथ हुई घटना में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग, सौंपा ज्ञापन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी) तहसीलदार बहरोड़ के साथ 12 नवंबर को घटित घटना में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि 12 नवंबर को एफ एस टी -6 द्वारा रिपोर्ट में ग्राम जखराना कलां तहसील बहरोड़ में सिलाई मशीन वितरित किए जाने की शिकायत पर तहसीलदार बहरोड़ मय पुलिस जाब्ता व अन्य कार्मिको ने 11 सिलाई मशीनें जब्त की। ग्राम जखराना के सरपंच गुड्डू व अन्य द्वारा जब्त सिलाई मशीनों को नहीं ले जाने की धमकी दी गई। तत्पश्चात टीम के साथ धक्का मुक्की व छीना झपटी की गई तथा तहसीलदार बहरोड़ की गर्दन पर हाथ डालकर मारपीट करने की कोशिश की। घटनाक्रम को लेकर राजस्थान पटवार संघ, तहसीलदार सेवा परिषद में रोष व्याप्त है। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने अपराधियो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की।