नाटक के माध्यम से नौजवानों को दिया नशे से दूर रहने का संदेश
गजसिहपुर (लूणकरणसर, बीकानेर/सूरज गुगलानी) नशा मुक्ति युवा जागृति व आप्रेशन प्रहार के तहत शनिवार को गाव ख्यालीवाला , कंवरपुरा संगराना मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पुलिस प्रशासन के ऑपरेशन प्रहार मे रेड आर्ट्स की टीम के द्वारा नाटक आखिर कदो तक का मंचन किया गया। यह नाटक विक्रम ज्याणी रेड आर्ट्स व सहीराम रेड आर्ट्स के द्वारा दिखाया गया नौजवानों को नाटक के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया विघालय के प्रधानाचार्य श्रीमती शिमला के द्वारा समस्त स्टाफ व बच्चों सहित कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम मे बच्चों के भविष्य के लिए एक बहुत बड़ा मोड़ साबित करने वाला बताया
इस मौके पर गजसिंहपुर पुलिस थाना के एच एम खन्ना के द्वारा कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा एक जहरीला जहर की तरह है अगर उससे संभले नहीं तो सब कुछ खत्म हो जायेगा कार्यक्रम के आखिर में मेट्रो पाठशाला के एम डी सतवीर भांभू के द्वारा समस्त कार्यक्रम जितने भी पूरे जिले में टीम के द्वारा आयोजित किये जाएंगे उसका खर्चा वह सहन करेगे क्योंकि नशा मुक्ति समाज की संकल्पना एक ऐसी संकल्पना है जो समाज को आगे लेकर जाएगी भारत युवाओं का देश है इसे नशेड़ीयों का देश नहीं बनाना है और सभी बच्चों ने नशा नहीं करने की शपथ ली।